अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर डाकघर के पास सोमवार को कांवरिया की बाइक से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस नें शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी 55 वर्षीया शिव कुमारी पत्नी रामसरन सोमवार की शाम करीब चार बजे सड़क पार कर दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान बाइक से बस्ती से अयोध्या जा रहे कांवरिया नें जोरदार ठोकर मार दिया था। शिवकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह नें उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों नें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया था जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।