अनियंत्रित मोटरसाइकिल फोरलेन के डिवाइडर से टकराई, तीन लोग हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर परशुरामपुर थाना अंतर्गत माचा गांव के पास फोरलेन के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस नें तीनों को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या पहुंचाया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के खतमसराय निवासी सतीश पुत्र झिनई, विनोद पुत्र गोली तथा अर्जुन सिंह पुत्र रामनेवास सिंह मोटरसाइकिल से जा रहे थे। यह लोग अभी माचा गांव के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे तीनों गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नें सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या पहुंचाया,जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!