अयोध्या श्रीराम मन्दिर पर टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा पंजीकृत 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

अयोध्या श्रीराम मन्दिर पर टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कप्तानगंज में हाईवे पर एक मुस्लिम युवक द्वारा राम मन्दिर पर टिप्पणी करने से कांवरिए भड़क गए थे। मुस्लिम युवक को बचाने में पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कांवरियों नें जमकर तांडव किया था। कांवरियों नें पुलिस वाहन तोड़ने के अलावा नेताओं और पुलिस द्वारा लगाए गए होर्डिंग को तोड़कर उसमें आग भी लगा दिया था। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे एसपी भी कांवरियों के कोपभाजन का शिकार हुए। एसपी तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनके गनर चोट खा गए। उस दौरान कुछ वर्दीधारियों की कांवरियों नें लात-घूसों से पिटाई भी कर दिया था। काफी देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांवरिए टिप्पणी करने वाले युवक और पुलिस के विरुद्ध कार्यवाही तथा आरोपी युवक के मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग कर रहे थे। लगभग चार घंटे तक चले उपद्रव के बाद पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह नें पुलिस प्रशासन से वार्ता कर इस आश्वासन के बाद मामला शांत कराया कि कांवरिया मेला संपन्न होने के बाद आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके मकान पर बुलडोजर चलवाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके क्रम में मंगलवार को आरोपी रुस्तम पुत्र स्व.राजन निवासी सराय गल्ला मंडी पक्के,गांधी नगर, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती हाल मुकाम काशीराम आवास मकान नं. 13/147 चननी-परासी, थाना कोतवाली, बस्ती के विरुद्ध अपराध संख्या 125/2025 धारा 298, 299, 300, 302,131, 352, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।

 

error: Content is protected !!