कुंआनो नदी के अमहट घाट पर सीमावर्ती जनपद का कांवरिया नहाते समय डूबा, एनडीआरएफ की टीम नें घंटों की मशक्कत के बाद शव की किया तलाश

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में वर्तमान समय में कांवरियों का रेला निकल पड़ा है। इसी दौरान भीषण गर्मी के बीच में कुआनो नदी के अमहट घाट पुल पर मंगलवार को अयोध्या से जल लेकर भदेश्वर नाथ मंदिर पर चढ़ने जा रहा, पड़ोसी जनपद गोंडा के मनकापुर निवासी एक युवक कुआनो नदी में स्नान करने लगा और इसी बीच वह नदी की तेज धारा में बह गया। मौके पर मौजूद कांवरियों नें शोर मचाया तो नदी के किनारे मौजूद एनडीआरएफ की टीम द्वारा घंटे भर की मशक्कत के बाद नदी में डूबे हुए युवक के शव को बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के मनकापुर निवासी ऋषि 19 अपने ग्यारह अन्य साथियों के साथ अयोध्या से पवित्र सरयू जल भरकर भदेश्वर नाथ मंदिर पर चढ़ाने के लिए चला था। मंगलवार को वह कुआनो नदी के अमहट घाट पर अपने साथी के साथ स्नान कर रहा था कि इसी बीच वह नदी की तेज धारा में बह कर डूब गया। इस दौरान मौके पर हजारों की संख्या में कांवरिया नदी के किनारे मौजूद रहे। सूचना के बाद घाट पर पहुंचे डूबे हुए युवक ऋषि के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!