नकब काटने के बाद चोरों को मिला सिर्फ गुल्लक, रात भर खंगालते रहे पूरा घर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

गरीब के आशियाने मे बीती रात सेंधमारी कर बड़े बाक्स का ताला तोड़ उसमें रखे गुल्लक को चोरो नें उड़ा दिया, जिसमे आठ हजार रूपये थे। पीड़ित के शिकायती पत्र पर पैकोलिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी काजू पुत्र रामदास के घर में नकब काट कर चोर अंदर घुस गए। वह थाना गौर के नरथरी निवासी है।
माता-पिता की बचपन में ही मौत हो गई तो वह अपने फूफा विनोद कुमार के घर बरगदवा गांव में आ गया और तिराहे पर मकान बना कर रहने लगा। उसकी भाभी कलावती पत्नी दिलीप भी साथ रहती है।

मंगलवार की शाम भाभी कलावती कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रैकवार गांव में निमंत्रण में चली गई थी, मौके पर काजू ही घर पर था। वह भी बरामदे में सो रहा था। सुबह जब उठा तो देखा कि घर के उत्तर वाले कमरे में पीछे खेत की तरफ से सेंधमारी की गई है। जब अन्दर गया तो देखा कि बड़े बाक्स का ताला तोड़ उसमें रखे सामान कपड़े को खेत में बिखेर दिया गया है जबकि गुल्लक में जमा लगभग 8 आठ हजार रुपया गायब था। घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई। सेंधमारी की जानकारी सुबह जब कलावती पत्नी दिलीप को हुई तो वह गांव पर आई और उसने पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!