अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत राम-जानकी मार्ग पर दुबौलिया कस्बे में सड़क पार करते समय ट्रेलर की ठोकर से घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमहरी गांव निवासी साठ वर्षीय छोटे लाल बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दुबौलिया कस्बे से पैदल घर जा रहे थे। की राम-जानकी मार्ग दुबौलिया कस्बे में एसबीआई बैंक के पास छावनी की तरफ जा रहे ट्रेलर नें जोरदार ठोकर मार दिया था। जिससे छोटे लाल गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। परिजन एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गये थे। जहां पर हालात गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया था। गुरुवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हो गया।


