अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर भुसुड़िया तिराहे के पास गुरुवार को देर शाम ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस नें डायल 108 एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबौलिया पहुँचाया, जहां पर चिकित्सकों नें बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि पीछे बैठे युवक की हालत गम्भीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के रेड़वल निवासी 30 वर्षीय प्रदीप सोनी एवं रुपगढ़ निवासी 28 वर्षीय मनोज यादव को मोटरसाइकिल पर बैठाकर विशेषरगंज जा रहे थे। गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे भुसुड़िया तिराहे के पास जैसे ही, रामजानकी मार्ग पर चढ़े छावनी से विशेषरगंज की तरफ जा रहे ट्रक नें मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया, जिससे दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नें एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी दुबौलिया पहुँचाया, जहां पर चिकित्सकों नें बाइक चालक प्रदीप सोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज यादव की हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या भेज दिया गया एवं दुबौलिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।


