सरयू नदी की धारा को दो दिन से खंगाल रहे हैं, एसडीआरएफ के जवान, नहीं मिला कोल्डड्रिंक कम्पनी के लापता अधिकारी का कोई सुराग

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत सरयू नदी के माझा खुर्द घाट के निकट से लापता युवक के बाइक, कपड़े व बैग परिजन को मिलने के बाद से युवक को सरयू नदी मे कूदने की आशंका को लेकर सोमवार को सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम नदी मे सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान नदी के तट पर परिजन व गांव के लोग मौजूद रहे। लेकिन शाम तक टीम को किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सुवरहा ग्राम निवासी हर्षित मिश्रा 27 विगत शनिवार की शाम को अचानक घर से गायब हो गये थे। परिजनों को युवक का सामान रविवार की सुबह सरयू नदी के माझा खुर्द घाट के पास प्राप्त हुआ था।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी माझा खुर्द शैलेश कुमार यादव के अनुसार लखनऊ से आए हुए एसडीआरएफ टीम के द्वारा माझा खुर्द घाट से पूरब नौरहनी घाट तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं प्राप्त हुआ। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी लापता युवक के बारे में जानकारी ली जा रही है।

error: Content is protected !!