पंखे की चपेट में आए टेंट व्यवसायी की हुई असामयिक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत कनैला खुर्द ग्राम में विद्युत स्पर्शाघात की वजह से एक युवक की असामयिक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कनैला खुर्द ग्राम निवासी शत्रुघ्न 45 पुत्र पल्टू पंखे का तार कटे होने की वजह उसके चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल बस्ती ले गए जहां पर चिकित्सक नें शत्रुघ्न को मृत घोषित कर दिया। युवक की असामयिक मौत से पत्नी सहित तीन पुत्रियों एवं दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का अंतिम संस्कार सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर किया गया।

error: Content is protected !!