दो महीने पूर्व वैवाहिक बंधन में बंधे युवक नें पत्नी एवं ससुर की प्रताड़ना से आजिज होकर पहले बनाया वीडियो,फिर खा लिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत बिजरा ग्राम निवासी राज मिश्रा 24 पुत्र दिनेश चंद्र मिश्र कि बीती रात जहरीला पदार्थ खा लेने की वजह से इलाज के दौरान बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर में दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राज मिश्रा की पत्नी के साथ कुछ दिन पूर्व कहासुनी हो गई थी। उक्त मामले को पत्नी खुशी शुक्ला द्वारा अपने पिता राजकुमार शुक्ला निवासी ग्राम महादेवरी, थाना हरैया, बस्ती को बताया गया, तो वह बेटी के ससुराल बिजरा आकर अपनी पुत्री को लेकर चले गए। उसके बाद फोन से धमकी दिया कि खुशी के पेट में जो बच्चा है, उसको वह गिरवा देंगे और अपनी पुत्री का दूसरी जगह विवाह कर देंगे तथा तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को दहेज उत्पीड़न में फंसाकर मार डालेंगे। मृत युवक द्वारा बनाए गए वीडियो के अनुसार मेरी पत्नी भी अपने मायके वालों के कहने सब कुछ वैसा ही कर रही है।

उक्त मामले की लिखित शिकायत मरने से पूर्व राज मिश्रा द्वारा रिपोर्टिंग महिला थाने पर की गई थी, किंतु पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी वजह से बीती रात युवक द्वारा पहले वीडियो बनाया गया और उसके बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां से युवक को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया और सोमवार की सुबह राज मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त घटना के बारे में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

error: Content is protected !!