अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हरैया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बिजरा ग्राम के सामने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार संख्या यूपी 58 एजे 6530 अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर में घुस गई। उक्त हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया, जहां से दो घायलों को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद के थाना कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के उस्का खुर्द ग्राम निवासी उदय नारायण 45 जो कि स्वयं कार चला रहे थे। उनके साथ पत्नी शशिकला 44, शांति देवी 40 पत्नी विजय नरायन गोरखनाथ 35 पुत्र लुटावन प्रसाद, अभिषेक कुमार 22 पुत्र उदय नारायण, अवनी छः व अनन्या 7 पुत्री विजय नारायण सवार होकर भोर में चार बजे अयोध्या दर्शन करने गए हुए थे। वहां से दर्शन करने के बाद खलीलाबाद जा रहे थे कि हर्रैया थाना क्षेत्र बिजरा गांव के सामने हाइवे पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार पीछे से ट्रेलर में घुस गई, जिससे कार सवार पूरा परिवार घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों नें चौकड़ी एनएचएआई को सूचना दिया उसके बाद पहुंची एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सक ने शशिकला व अनन्या की हालत नाज़ुक देखते हुए जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया जबकि अन्य लोगों का उपचार कर घर भेज दिया।
हर्रैया पुलिस तथा एनएचएआई की टीम द्वारा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार को खींचकर हर्रैया थानें पर ले गई दुर्घटना में कार के अगले हिस्से की परखच्चे उड़ गए हैं।