कार द्वारा एक करोड़ के मादक पदार्थ मार्फीन लेकर जा रहे पति-पत्नी को पुलिस नें तलाशी के दौरान किया गिरफ्तार 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के परशुरामपुर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त कार्यवाही में रात्रि चेकिंग के दौरान एक किलोग्राम से अधिक नाजायज मार्फीन के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।सूचना के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उक्त मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा रविवार की रात को परशुरामपुर क्षेत्र के पहाड़गंज मोड़ से आगे अरजानीपुर के तरफ जाने वाले मार्ग पर रात्रि चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 एच एन 4983 से एक व्यक्ति व उसके साथ एक महिला बच्चों के साथ अरजानीपुर की तरफ जा रहे थे। कार को रोककर सघनता से चेकिंग की थोड़ी ही देर मे देखा गया कि कार के सीट के नीचे प्लास्टिक के झोले मे कुछ पदार्थ रखा हुआ है।

पुलिस द्वारा प्लास्टिक के झोले मे दो काले रंग की पालीथीन के अन्दर भूरे रंग के पदार्थ की जांच की गई तो वह प्रतिबंधित मार्फीन निकला। मौके पर इलेक्ट्रानिक तराजू से तौलने पर बरामद मार्फिन 1.010 किलोग्राम पाया गया एवं तलाशी के दौरान युवक के पास से पांच सौ के कुल छः नोट बरामद होने के साथ, एक अदद मोबाईल भी बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूंछताछ करने पर युवक द्वारा अपना नाम राम अधार यादव 32 पुत्र राम नारायन यादव तथा अभियुक्ता गुड़िया पत्नी रामअधार बताया गया। पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी दंपति को जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!