पिता द्वारा नया मोबाइल फोन नहीं दिलाए जाने से नाराज एकलौते बेटे नें दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटककर किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत रतनपुर बाबू ग्राम में सोमवार की सुबह पिता द्वारा नया मोबाइल फोन दिलवाने से इंकार करने पर एक युवक नें दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी रवि प्रजापति 18 पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था तथा उसकी चार बहनें हैं। युवक अपने पिता से नए मोबाइल फोन की मांग कर रहा था। पिता द्वारा घर में एक फोन के प्रयोग किए जाने की बात कही गई और मोबाइल फोन दिलवाने से इंकार कर दिया गया, जिससे नाराज होकर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे रवि द्वारा फांसी का फंदा लगा लिया गया।

परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!