सिपाही से मोहब्बत करने के बाद युवती नें किया अंतर्जातीय विवाह, शादी के चौदहवें दिन सिपाही द्वारा पत्नी पर चाकूओं से तीस प्रहार कर निकाल दिया गया अंतड़ियां,हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर ग्राम में सोमवार की रात में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया। जब समाज में रक्षक की भूमिका का निर्वहन करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही द्वारा रोंगटे खड़े कर देने वाले घटना को अंजाम देते हुए अपनी नवविवाहिता पत्नी के पेट में चाकूओं से करीब तीस वार करते हुए उसकी अंतड़ियां निकालते हुए हत्या कर दिया गया। घर में हल्ला-गुहार सुनकर घटना के बाद मकान मालिक राजकुमार की पत्नी नें कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया, जिससे सिपाही घटना को अंजाम देने के बाद भाग नहीं पाया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के ग्राम तरकुलही, थाना खोराबार निवासी गामा निषाद 30 पुत्र खदेरु बस्ती जनपद में डीसीआरबी में सिपाही के पद पर तैनात है। विगत 2 वर्ष पूर्व उसकी जान-पहचान मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पकड़ीचंदा ग्राम निवासी माया गौड़ 25 पुत्री गिरधारी लाल गौड़ से हो गई। माया बस्ती कचहरी में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करती थी। दोनों में प्रेम प्रसंग होने के बाद विगत दो वर्षों से भूअर निरंजनपुर ग्राम में सिपाही गामा निषाद के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी और विगत 29 जुलाई को कोर्ट मैरिज करने के साथ-साथ गायत्री शक्तिपीठ बस्ती में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर पति-पत्नी के रूप में हो गए।

सोमवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान सिपाही गामा निषाद द्वारा सब्जी काटने वाली चाकू से माया के पेट में करीब ढाई दर्जन बार वार करता रहा जिससे घटना स्थल पर ही माया गौड़ की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त कमरे में रक्त रंजित शव देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह नें घटनास्थल का जायजा लेते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की सूचना पुलिस द्वारा मृतका के पिता गिरधारी लाल को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पिता द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया और सिपाही गामा निषाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। फिलहाल उक्त घटना की जनपद में तरह-तरह की खूब चर्चा है।

error: Content is protected !!