अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद गाजियाबाद में हुए एक दर्दनाक हादसे में महिला दारोगा की कुत्ते से टकराने की वजह से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कविनगर थाने में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा 25 अपनी ड्यूटी समाप्त कर रात करीब दो बजे अपने किराए के कमरे पर जा रही थीं। इसी दौरान उनकी स्कूटी एक कुत्ते से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि साल 2023 बैच की रिचा शर्मा जनपद कानपुर नगर की निवासी होने के साथ-साथ वह अभी अविवाहित थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला दारोगा हेलमेट भी लगाई हुई थी फिर भी उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उनके परिजनों को दे दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।