पूर्व सांसद की पहल पर पर्यटन विभाग की सर्वे टीम पहुंची स्वयंभू शिवलिंग बाबा गौरानाथ शिवस्थान, मंदिर के विकास की जगी आस

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के महादेवा-लालगंज मार्ग पर स्थित गौराधुंधा ग्राम में स्वयंभू शिवलिंग बाबा गौरानाथ शिवमन्दिर पर सोमवार को जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण के नेतृत्व में आर्किटेक्ट सतीश चौरसिया तथा उनके सहयोगी सर्वे टीम द्वारा विभिन्न मापन यंत्रों द्वारा संपूर्ण मंदिर प्रांगण का सर्वे किया गया।

उल्लेखनीय है कि विगत 8 दिसंबर 2024 को मंदिर की देखरेख करने वाले विष्णु कुमार शुक्ल के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु मांगपत्र प्रेषित किया गया था। जिसके क्रम में पूर्व सांसद द्वारा जिलाधिकारी बस्ती रवीश कुमार गुप्ता को पत्र लिखा गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त पत्र को जिला पर्यटन अधिकारी को मंदिर परिसर के सर्वे के लिए भेजा गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में सोमवार को उक्त सर्वे टीम गांव में पहुंची और गाटा संख्या 7 में दर्ज शिवमंदिर के कुल क्षेत्रफल 330 एयर भूमि का विधिवत सर्वे किया गया।

इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण द्वारा बताया गया कि मंदिर प्रांगण में धर्मशाला, यज्ञशाला, इंटरलॉकिंग, बाउंड्रीवॉल तथा जलाशय के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन द्वारा धन अवमुक्त होने पर मंदिर परिसर में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

प्राचीन शिवमंदिर के संचालक विष्णु कुमार शुक्ल नें बताया कि पर्यटन विभाग की टीम को शिवजी के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज भूमि का खसरा,खतौनी एवं नक्शा सौंप दिया गया है। शीघ्र ही मंदिर के विधिवत संचालन के लिए ट्रस्ट की स्थापना कर प्राचीन मंदिर का विकास कार्य कराया जाएगा। जिससे यहां पर दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

error: Content is protected !!