उच्च न्यायालय के सख्त निर्देश पर प्रशासन हुआ सक्रिय, तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंचकर हटवाया रास्ते का अतिक्रमण

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के विकास खंड विक्रमजोत के अतरौराझाम ग्राम पंचायत में रास्ते पर अवैध कब्जे को तहसीलदार हरैया की टीम द्वारा गुरुवार की सुबह करीब दस बजे से देर शाम तक हटाया।

उल्लेखनीय है कि अतरौराझाम ग्राम निवासी अमित कुमार सिंह द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वाद दायर किया गया था। अमित के एडवोकेट द्वारा न्यायालय के समक्ष अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद न्यायालय नें जिलाधिकारी से संबंधित रास्ते पर अवैध कब्जे की क्या स्थिति है इसके लिए व्यक्तिगत हलफनामा मांगा गया था।

गुरुवार की सुबह तहसीलदार हरैया शौकत अली अपनी राजस्व टीम अजय तिवारी, राम अभिलेख यादव, रामबहाल व कामेश्वर प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे में बोए गए फसलों को नष्ट कर दिया, सूचना के अनुसार देर शाम तक उक्त कार्य चलता रहा।

error: Content is protected !!