अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत पावड ग्राम में रविवार की देर शाम घर के बाहर कपड़ा लेने गई बालिका को अज्ञात चोरों द्वारा चाकू से मार कर घायल कर दिया। बालिका द्वारा शोर मचाए जाने पर जब तक लोग पहुंचते तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर फरार हो गए।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के पावड गांव निवासी चांदनी पुत्री हृदयराम रविवार की देर शाम दरवाजे पर सूखने के लिए फैलाए गए कपड़े को लाने गई थी, तभी अज्ञात चोरों नें उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। सूचना के अनुसार अभी विगत सप्ताह ही अज्ञात चोरों द्वारा गांव में आतंक मचाया गया था।
परिजन घायल बालिका को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सीएचसी के डॉ.दिनेश के अनुसार पीड़िता का कहना है कि किसी नें गला दबाने के साथ चाकू मार दिया, जबकि शरीर पर नाखून जैसा निशान दिख रहा है, जिसका इलाज चल रहा है।