महालक्ष्मी के दरबार में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति बना चर्चा का विषय, दर्शक बजा रहे हैं खूब तालियां

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय बनकटी मुख्य चौराहे पर विगत डेढ़ दशक से बाल गोपाल कमेटी द्वारा आयोजित होने वाले लक्ष्मी पूजा समारोह में मुहल्ले के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रोफेशनल कलाकारों के तर्ज पर दी जा रही भजनों पर आधारित प्रस्तुति क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।

बच्चों द्वारा राधा कृष्ण,शिव पार्वती,सीता एवं राम, गणेश जी सहित विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है।

समारोह के आयोजक राहुल अग्रहरि “अल्लू” तथा छोटू छलिया मोदनवाल के अनुसार यम द्वितीया के दिन बृहद महाआरती का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। साथ ही महाआरती में सहभागिता दर्ज कराने वाले समस्त भक्तों को मां लक्ष्मी का लगने वाला विशेष भोग प्रसाद वितरित किया जाएगा।

समारोह में दिनेश अग्रहरि, रविंद्र वर्मा, अभिषेक, आकाश, मनीष, अवधेश, बनवारीलाल, कृष्णा अग्रहरि, जितेंद्र, शिवम, विजय निषाद,मदन अग्रहरि, कुलदीप, विनीत एवं संजय अग्रहरि की विशेष भूमिका है ‌

error: Content is protected !!