अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत मुंडेरवा-लालगंज मार्ग पर भैंसा पांडेय ग्राम के पहले पुलिया के निकट बुधवार की शाम करीब सात बजे हुए एक हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, तथा उक्त दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर बैठे दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के केवटहिया भैंसा पांडेय ग्राम निवासी प्रदीप निषाद 20 पुत्र चैतू एवं प्रमोद निषाद तथा राहुल निषाद एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर आ रहे थे कि, इसी बीच तामेश्वरनाथ से लखनऊ तक चलने वाली निजी बस से उनके बाइक की भिड़ंत हो गई। उक्त दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तीनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल प्रदीप निषाद को जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
युवक के मौत की सूचना गांव पर पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो उठे और मुंडेरवा-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया। मार्ग जाम की सूचना के बाद मुंडेरवा पुलिस के साथ-साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। उल्लेखनीय है कि मृतक प्रदीप निषाद और उसके पिता चैतू गुजरात प्रांत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृत युवक छठ पर्व मनाने गांव आया हुआ था। मृतक के पिता चैतू वर्तमान समय में गुजरात में ही हैं मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा होने के साथ अविवाहित था। उसकी दो बहनों में एक का विवाह हो चुका है। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


