बाजार में मिठाई लेने आए बालक की राइस मिल लगे हुए ट्रैक्टर के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत देईसांड़ बाजार में बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे राइस मिल लगे हुए ट्रैक्टर की चपेट में आने की वजह से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद संत कबीर नगर के महुली थाना अंतर्गत कोल्हूगाड़ा ग्राम निवासी अंश गौड़ 12 पुत्र रोहित गौड़ कार्तिक पूर्णिमा के दिन देईसांड़ बाजार में मिठाई खरीदने के लिए आया हुआ था। मिठाई लेने के बाद वह घर जा रहा था कि इसी दौरान महुली से बनकटी की तरफ जा रहे राधामोहन राइस मिल देईसांड़ की ट्रैक्टर संख्या यूपी 42 बीडी 9342 द्वारा सड़क पर चढ़ रहे बालक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा दुर्घटना से घायल बालक को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद पावरट्रैक ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार द्वारा दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गए।

error: Content is protected !!