अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विकास खंड गौर में ऑनलाइन हाजिरी के दौरान 104 के सापेक्ष में 44 पंचायत सहायक पंचायत भवन छोड़कर फरार पाए गए। उक्त प्रकरण में सहायक विकास अधिकारी पंचायत नें पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर प्रतिदिन सुबह दस बजे पंचायत भवन पर पंचायत सहायकों की उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर पंचायत भवन से गायब रहने वाले पंचायत सहायकों में हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करने के लिए पंचायत भवनो में पंचायत सहायक की तैनाती किया गया है। करीब 2 वर्षों से प्रतिदिन पंचायत सहायकों की ऑनलाइन हाजिरी पंचायत भवन पर लगाने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को अपराह्न एक बजे पंचायत सहायकों की ऑनलाइन उपस्थिति ली गई तो गौर ब्लाक के 104 पंचायत सहायको के सापेक्ष में 60 पंचायत सहायकों नें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं अइला कला, असनहरा, बढ़नी, बैदोलिया अजायब, भौखरी, बेलवरिया जंगल, बुढ़ौवा, चेन्नईपुर, छितहा, चांदा बुजुर्ग, डमरूआ जंगल, गौर, धाधरिया, धनघटा, हलुवा, इटहिया, इटबहरा, इटावा, जैतपुर, कठौतिया सांवडीह, कवलसिया, खुटहना , केसरई, कुनगाई बुजुर्ग, कुर्दा, मदनपुर सहित 44 ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक ऑनलाइन उपस्थिति में गायब रहे। जबकि उक्त पंचायत सहायकों को प्रतिदिन दस बजे से पंचायत भवन पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सायं पांच बजे तक मौजूद रहना चाहिए।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम बिहारी नें बताया कि बुधवार की बैठक में पंचायत सहायकों के ऑनलाइन उपस्थिति ली गई, जिसमें 44 पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए। उक्त ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी कर पंचायत सहायकों की प्रतिदिन प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे तक पंचायत भवन पर रहने का निर्देश दिया गया है।
वहीं गौर ब्लाक के चार ग्राम पंचायते क्रमशः ऐनपुर, आमा भुइलापार, चक्चई ,मानपुर माझा ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की तैनाती अभी तक नहीं हुई है।


