अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत पुलिस चौकी के निकट ट्रेलर संख्या आरजे 14 जीयू 2023 जो राजस्थान के जयपुर किशनगढ़ से मार्बल पत्थर लादकर नेपाल जा रहा था, वह विक्रमजोत स्थित बजरंग बली अवधेश सिंह पेट्रोलपंप पर गाड़ी में डीजल लेकर सर्विस रोड के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ रहा था कि सड़क ऊंची होने के वजह से ट्रेलर बायीं तरफ झुक गया और ट्रेलर का अटैच पिन अचानक टूट गया। जिससे वह टैक्सी स्टैंड पर खड़े विक्रम टैम्पो संख्या यूपी 42 बीटी 4519 व यूपी 42 बीटी 9946 को अपने चपेट में ले लिया,जिससे दोनों वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए और वहां पर खड़ी सवारियों में अफरातफरी मच गया।

इसी दौरान मचे भगदड़ में आशा पत्नी जगदेव निवासी शंकरपुर, थाना छावनी, बस्ती, प्रतिभा 25 पुत्री हरिशंकर ग्राम पैकोलिया व गुंजन पुत्री रमेश ग्राम पैकोलिया,थाना छावनी घायल हो गईं। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशिशेखर सिंह व कांस्टेबल विक्रांत यादव, विकास यादव व अन्य सिपाहियों नें राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार करने के बाद गुंजन पुत्री रमेश की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया।

इस दौरान ट्रेलर चालक कासम 50 पुत्र बम्बू निवासी चौमा, थाना रामगढ़, जिला अलवर को हिरासत में ले लिया और ट्रेलर के नीचे कोई गाड़ी या इंसानों के दबे होने की आशंका में ट्रेलर के नीचे बारीकी से छानबीन किया गया।


