अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी गायघाट के निकट राम जानकी मार्ग पर मंगलवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की एक कार से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के खाईनार ग्राम निवासी रम्पी सिंह एवं दुबौलिया थाना क्षेत्र के डिंगुरापुर ग्राम निवासी विपिन सिंह स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51एडी 0179 पर बैठकर गायघाट की तरफ से निमंत्रण कार्ड बांटकर कलवारी की तरफ जा रहे थे। यह लोग अभी बनहरा के निकट पहुंचे थे कि, उनकी मोटरसाइकिल कार संख्या यूपी 51 एएफ 1355 से भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर रम्पी सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, एवं विपिन सिंह को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। दुर्घटना करने के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को दुर्घटना के बारे में सूचना दे दिया गया है।


