आपसी विवाद के बाद पत्नी नें खाया जहर,उसकी मौत पर पति नें ट्रेन के सामने कूदकर किया आत्महत्या, दम्पति की मौत से गांव में पसरा मातम, एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाह

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में एक हृदय को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार एक दंपति का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, उसके बाद पत्नी नें विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पत्नी की मौत के बाद पति नें रेलगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकौलिया थाना क्षेत्र के असनहरा ग्राम निवासी शनिदेव पुत्र राम धीरज और उसकी पत्नी अंजली के बीच में किसी बात को लेकर रविवार की रात में विवाद हो गया था। झगड़े के बाद सोमवार की सुबह अंजली द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया गया और हालात बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान दोपहर में अंजली की मौत हो गई।

उक्त घटना से आहत पति शनिदेव सोमवार की शाम को अपने गांव के निकट से जाने वाले गोरखपुर गोंडा रेल खंड के बभनान व परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के बीच परसा गांव के सामने डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी आते हुए देख रेल की पटरी पर लेट गया। हालांकि मालगाड़ी चालक नें इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मालगाड़ी चालक नें मेमो द्वारा घटना की सूचना स्टेशन मास्टर बभनान को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की पुलिस द्वारा मृतक के शव की जामा तलाशी लिया गया तो उसके जेब से आधार कार्ड के रूप में शनिदेव पुत्र राम धीरज निवासी ग्राम असनहरा, थाना पैकौलिया, बस्ती के रूप में पहचान हुई।

उक्त घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों के मुताबिक शनिदेव व अंजलि का विवाह अभी एक वर्ष पूर्व विगत नवंबर 2024 में हुआ था। परिजन यह नहीं समझ पा रहे हैं कि दोनों में इतना बड़ा विवाद क्या हो गया कि दोनों नें मौत को गले लगा लिया। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(फोटो काल्पनिक है)

error: Content is protected !!