घर में अकेले रह रही महिला का संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पांच दिन बाद घर के अंदर मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के माली टोला मोहल्ले के एक मकान में एक महिला का पांच दिन बाद शव प्राप्त हुआ है। सूचना के अनुसार उक्त महिला अपने घर में अकेले निवास करती थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माली टोला निवासी रूपा वर्मा 50 के पति की मौत हो चुकी है और उनके कोई बच्चे नहीं थे। वह माली टोला स्थित अपने मकान में निवास करती थीं पड़ोसियों के मुताबिक वह अक्सर बहुत कम लोगों से बातचीत किया करती थीं ।

फाइल फोटो- मृतका रुपा वर्मा 

वर्तमान समय में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, इसी के क्रम में वार्ड के सभासद दिनेश गुप्ता दो दिन पूर्व महिला के घर गए हुए थे और उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से बातचीत किया लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पड़ोसियों के मुताबिक विगत तीन-चार दिनों से महिला के घर की लाइट नहीं जल रही थी और वह घर के बाहर साफ-सफाई के लिए भी नहीं निकल रही थीं।

किसी तरीके से महिला के बहन को उक्त मामले की सूचना मिर्जापुर जनपद में दी गई तो उनकी बहन सूचना के बाद गुरुवार को बस्ती पहुंची और पहले खिड़की के शीशे को तोड़ा गया तो घर के कमरे में महिला पड़ी हुई पाई गईं। उसके बाद महिला के शव को बाहर निकाला गया। पड़ोसियों के अनुसार महिला के शव से हल्की-हल्की दुर्गंध आ रही थी।

error: Content is protected !!