अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के गौर थाना अंतर्गत कठौतिया जंगल में रक्षा बंधन के दूसरे दिन एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ प्राप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के हलुआ बाजार निवासी श्रवण कुमार उर्फ मूंसे का गुरुवार को कुछ लोगों से विवाद हो गया था। युवक शाम को घर से बाहर गया था, फिर वह लौट कर नहीं आया, शुक्रवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। परिजनों नें हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।