केन्द्रीय मंत्री के आवास पर युवक की गोली मारकर हत्या

अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ

केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित आवास पर शुक्रवार की भोर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस को दिए तहरीर में मृतक विनय श्रीवास्तव पुत्र स्व. ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव निवासी फरीदीपुर, दुबग्गा, लखनऊ के भाई विकास श्रीवास्तव नें आरोप लगाया है की केंद्रीय मंत्री के आवास पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा सहित मेरा भाई विनय श्रीवास्तव रहता था। रात में उक्त लोगों के बीच में लगता है कुछ विवाद हुआ और इसी बीच आवास के पिछले दरवाजे से आकर कोई मेरे भाई को मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर की पिस्टल से गोली मार दिया, जिससे घटनास्थल पर उसकी ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तहकीकात कर रही है।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर वर्तमान समय में दिल्ली में है उनके शुक्रवार की शाम तक आने की आशंका है। मंत्री नें जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

error: Content is protected !!