रक्षाबंधन बांधने जा रही बनकटी ब्लाक प्रमुख बाइक से गिरकर हुई घायल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

विकास खंड बनकटी की ब्लाक प्रमुख मेवाती देवी बाईक से गिरकर गंभीर रूप घायल हो गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवाती देवी पत्नी हुल्लुर ग्राम देवमी, थाना लालगंज, बस्ती,जो कि वर्तमान समय में सत्तारूढ़ दल से विकास खण्ड बनकटी की ब्लाक प्रमुख पद पर कार्यरत हैं। रक्षाबंधन के दिन वह अपने छोटे पुत्र लवकुश के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके रक्षाबंधन बांधने जा रही थी, अभी वह बस्ती-महुली मार्ग पर पाकड़डांड़ चौराहे पर पहुंची थी कि अचानक बेटे नें मोटरसाइकिल में ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे बैठी मेवाती देवी सिर के बल पीछे की तरफ गिर गई और सिर फट गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों नें घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, जहां पर स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों नें उन्हें कैली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक अगर सिर फटा नहीं होता तो प्रमुख के प्राण संकट में थे।

error: Content is protected !!