दुष्कर्म का आरोपी चेयरमैन गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

नगर पंचायत रुधौली से चेयरमैन सपा नेता धीरसेन निषाद को रुधौली पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार धीरसेन निषाद पर नौकरी दिलाने के नाम महिला के साथ दुष्कर्म व गर्भपात कराने के मामले में रुधौली थाने में धारा 376,120 बी भारतीय दंड संहिता व 3 (2) 5 एसी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है। उक्त मुकदमे से सम्बंधित वांछित अभियुक्त धीरसेन निषाद पुत्र मुखलाल निषाद को मुखबिर की सूचना पर बस्ती फैजाबाद हाइवे पर थाना छावनी थाना गेट के सामने से थाना प्रभारी रुधौली दिनेश चंद्र व उनकी टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती रवाना कर दिया गया है।

error: Content is protected !!