अर्धनग्न,घायलावस्था में मिली महिला सिपाही का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

रामनगरी में चल रहे सावन मेला के दौरान सरयू एक्सप्रेस में संदिग्ध अवस्था में घायल मिली महिला आरक्षी जो कि सुल्तानपुर में तैनात थीं एवं वर्तमान समय में मेंला क्षेत्र अयोध्या में थी स्पेशल ड्यूटी पर लगी हुई थीं। गोंडा जनपद के मनकापुर से वापस आते समय सरयू एक्सप्रेस में जीआरपी के सिपाहियों नें सुबह चार बजे महिला आरक्षी को अर्धनग्न अवस्था में गंभीर रूप से घायल देखा । आनन-फानन में डियूटी पर मौजूद जीआरपी जवानों द्वारा श्रीराम अस्पताल अयोध्या ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शननगर भेज दिया गया ।महिला आरक्षी की गंभीरावस्था देखते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शननगर से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। आरक्षी का नाम सुमित्रा पटेल बताया जा रहा है। महिला आरक्षी किन परिस्थिति में घायल हुई इसकी जांच पुलिस तत्परता से कर रही है।

error: Content is protected !!