रोडवेज बस से टकराई ट्रेलर 16 यात्री हुए घायल, गंभीरावस्था में चार यात्रियों को किया गया रेफर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रक्षाबंधन की सुबह हरैया थाना क्षेत्र के तेनुआ ग्राम के अवैध कट पर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में ट्रेलर टकराकर घुस गई, जिसमें सोलह यात्री घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर पहुंची हरैया पुलिस नें घायलों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया, जिसमें चार यात्रियों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल देखा गया, आनन-फानन में क्रेन लगाकर हाईवे को खाली कराकर मार्ग संचलन सुनिश्चित कराया गया।

error: Content is protected !!