अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद जालौन से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, यहां के कुठौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय नें अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। वह संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत रजनौली ग्राम के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बुलेट उनके सिर के आरपार हो गई थी। उक्त मामले में एक महिला सिपाही का नाम प्रकाश में आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे इंस्पेक्टर के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। उस समय महिला सिपाही उनके कमरे में ही थी और वह ट्रैकसूट पहनकर चिल्लाते हुए बाहर निकली थी। थाने के आसपास लगे हुए कई सीसीटीवी कैमरों में महिला सिपाही दौड़ती हुई नजर आ रही है। उक्त मामले में शनिवार की सुबह जालौन पहुंचे इंस्पेक्टर के भतीजे प्रशांत राय व उनकी पत्नी माया राय नें हत्या का आरोप लगाया है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ.दुर्गेश कुमार के अनुसार इंस्पेक्टर के गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना महिला द्वारा पहले उन्हें दी गई थी। उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उरई जनपद मुख्यालय से करीब 51 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना है। अरुण कुमार राय वहां पर थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे और थाने परिसर में बने क्वार्टर में रहते थे। उनके साथ चलने वाले हमराहियों नें बताया कि शुक्रवार की शाम को वह थाने के निकट पंच कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए थे और उन्हें सम्मानित भी किया गया था। पत्नी माया राय के मुताबिक रात में उन्होंने उनसे फोन पर बात किया था और कहा था कि भोजन कर लिया हूं, अब सोने जा रहा हूं। उसके आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि उनको गोली लग गई है।
थाना प्रभारी द्वारा गोली मारने की सूचना पर सिपाहियों द्वारा बेड पर खून से लथपथ पड़े हुए अरुण कुमार राय को उरई अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम नें उनके आवास की जांच किया।
उल्लेखनीय है कि मृतक थाना प्रभारी अरुण कुमार राय मूल रूप से संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के रजनौली ग्राम के मूल निवासी थे। वर्तमान समय में उनका परिवार आवास विकास कॉलोनी विकास नगर विस्तार गोरखपुर में निवास करता है । 1998 में उनकी पुलिस विभाग में सिपाही पद पर पोस्टिंग हुई थी और वह विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2012 में उपनिरीक्षक पद पर तैनात हुए थे। फिर 2023 में उनका प्रमोशन इंस्पेक्टर पद पर हो गया था।
लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पोस्टिंग जालौन जनपद में हुई थी और वह मीडिया सेल के प्रभारी बनाए गए थे। विगत चार माह पूर्व उन्हें कुठौंद थाने का प्रभारी बनाया गया था। मृतक अरुण कुमार राय के बड़े भाई का नाम अरविंद कुमार राय है। उनका एकमात्र पुत्र अमृतांश राय वर्तमान समय में राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है।
पुलिस को दिए तहरीर में अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय ने लिखा है कि महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। फिलहाल उनके पति मानसिक रूप से बहुत मजबूत थे और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं। उनकी मौत मीनाक्षी शर्मा सिपाही की वजह से हुई है।


