ट्रेलर और डीसीएम की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत, पांच लोग हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर कोतवाली थाना अंतर्गत भुजैनी के निकट शनिवार की भोर में करीब चार बजे गोरखपुर से फैजाबाद की तरफ जा रहे डीसीएम और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर पांच लोगों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फोरलेन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस कारण एक ही लेन में आवागमन संचालित है। शनिवार की भोर में करीब चार बजे कुशीनगर जनपद से टेंट का सामान लादकर फैजाबाद की तरफ जा रही डीसीएम से ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए। घायलों में विकास पांडेय 30 पुत्र राम शंकर पांडेय ग्राम श्रवणपुर, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती, अरविंद 32 पुत्र नंदकिशोर निवासी जनपद सीतापुर, राकेश 32 पुत्र खुशीराम निवासी जनपद बहराइच, अमित 28 पुत्र सर्वेश निवासी जनपद सीतापुर, अरुणेश 28 पुत्र रामखेलावन जनपद सीतापुर शामिल हैं। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!