अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ
उत्तरप्रदेश शासन नें तीन दिन पूर्व किए गए जिलाधिकारियों के स्थानांतरण में मंगलवार को देर शाम फेरबदल कर दिया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग नें बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का तबादला मिर्जापुर जनपद के लिए कर दिया था और उनके स्थान पर मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को बस्ती का नया कलेक्टर बनाया था। मंगलवार को हुए फेरबदल में शासन नें सूची में परिवर्तन करते हुए आंद्रा वामसी को बस्ती जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। कोरोना काल के दौरान आंद्रा वामसी झांसी जनपद में बतौर जिलाधिकारी उल्लेखनीय कार्य करने के लिए काफी चर्चित हुए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान वह बस्ती जनपद में चुनाव प्रेक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को आंद्रा वामसी जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
जबकि दिव्या मित्तल को कार्मिक विभाग नें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। तीन दिन पूर्व दिव्या मित्तल के बस्ती जनपद का जिलाधिकारी नियुक्त होने पर सोशल मीडिया के सभी सेगमेंट उनके स्वागत में भरे पड़े थे, बहुत से लोगों नें दिव्या मित्तल की फोटो अपने स्टेट्स पर लगाया था, जो कि सम्पूर्ण जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।