अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
विकासखंड बनकटी के ग्राम पंचायत खैराटी के युवा प्रधान एवं प्रधान संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल 30 पुत्र मुरलीधर शुक्ल का रविवार की सुबह करीब छः बजे कैली अस्पताल बस्ती में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसमुख स्वभाव के धनी एवं सामाजिक क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले अखिलेश शुक्ल सुबह सोकर उठे और बाथरूम गए वहीं पर अचानक उन्हें सीने में दर्द शुरू हुआ आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए कैली अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। युवा प्रधान के असामयिक निधन से क्षेत्र जवार के अधिकांश लोग उनके बनकटी विकासखंड मुख्यालय पर स्थित निवास पर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त किया। घर के चिराग की मौत से पिता मुरलीधर शुक्ल सहित परिजनों का रो-रोकर का बुरा हाल है।