अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत अनुपाखोर ग्राम में सोमवार की रात एक ही बाइक पर सवार चार बदमाशों नें प्राथमिक विद्यालय अनुपाखोर के बगल में स्थित मकान के शटर का ताला तोड़कर बाइक चुराने की कोशिश किया, दूसरे कमरे में सोए हुए किशोर के जाग जाने से बदमाशों नें किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया। शोरगुल होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नें घटना की सूचना डायल 112 पर देने के साथ-साथ घायल किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुपाखोर ग्राम निवासी रंजीत 16 पुत्र जमुना प्रसाद का मकान गांव के अंदर है लेकिन प्राइमरी पाठशाला के बगल में उसका तीन कमरों का नया मकान बना हुआ है, तीनों कमरों में शटर लगा हुआ है, घटना की रात वह एक कमरे में वह सोया हुआ था, ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक ही बाइक पर सवार चार बदमाश मुंह पर गमछा बांधे आए और शटर का ताला तोड़कर स्पेलेंडर बाइक निकलने लगे, चूंकि बाइक लाक थी इस नाते दूसरे कमरे में सोए रंजीत को बदमाशों ने सिर पर ताले से मारा तथा पिटाई करते हुए बाइक की चाबी मांगने लगे, पिटाई होता देख रंजीत नें शोर मचाया तो बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना डायल 112 को दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह नें भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया। परिजनों के अनुसार पुलिस ने तहरीर देने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल बदमाशों को शीघ्र तलाश कर लिया जाएगा।