देवरहवा बाबा के पौत्र का हुआ देहावसान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

योगीराज देवरहवा बाबा के पौत्र एवं देवरहवा बाबा पीठ के पीठाधीश्वर मथुरा दूबे उर्फ मधुसूदनाचार्य महाराज का बुधवार की सुबह दुबौलिया विकास खंड अन्तर्गत पैतृक ग्राम ऊंजी,चिलमा बाजार में निधन हो गया। मृत महंथ देवरहवा बाबा के वंशज थे। उनके देहावसान की जानकारी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महंत जी के गांव पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

उल्लेखनीय है कि योगीराज देवरहवा बाबा का जन्म बस्ती जनपद के दुबौलिया विकास खंड के ऊंजी गांव में हुआ था। बाबा कुछ वर्षों के बाद देवरिया जिले के मईल क्षेत्र एवं वृन्दावन चले गए थे। देवरहवा बाबा द्वारा अपने पैतृक गांव ऊंजी में एक विशाल मंदिर की स्थापना किया गया था, उक्त मंदिर के निर्माण के समय बाबा की परिकल्पना थी कि, मंदिर के शिखर पर चढ़ने पर अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी का शिखर भक्तजनों को दिखलाई पड़े।

error: Content is protected !!