कड़ाके की ठंड में गरीबों के लिए देवदूत बनें इंजीनियर अरविंद पाल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

विगत चार-पांच दिनों से ठंडी का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है, स्थिति यह है कि पारा लगातार नीचे गिर रहा है और ऐसे में गरीबों की सुधि लेने के लिए नगर पंचायत बनकटी के चेयरमैन प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल नें कदम आगे बढ़ाते हुए नगर पंचायत के 15 वार्डों से संबंधित 22 ग्रामों के गरीबों के लिए जाड़े में देवदूत साबित हो रहे हैं। प्रतिदिन 3 से 4 वार्डों में वह स्वयं और उनके लोगों द्वारा घर-घर जाकर गरीब लोगों को कंबल वितरित किया जा रहा है।

एक तरफ अन्य जनप्रतिनिधि जहां अपने घरों में मंहगी रजाइयों एवं कंबलों में दुबके पड़े हैं, और ब्लोअर की गर्म हवा ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ न कोई चुनाव, न कोई अन्य आयोजन फिर भी गरीबों की चिंता स्वयं रखते हुए नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि स्वयं आगे बढ़कर उक्त कंबल वितरण कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। आलोचना हर व्यक्ति की होती है, और आलोचना से संबंधित व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है, लेकिन सही समय पर सही कार्य करने वाले अच्छे लोगों के कृतित्व को प्रकाश में लाया जाना समय की जरूरत है।

वर्तमान समय में अन्य जनप्रतिनिधि जहां कोटापूर्ति कर रहे हैं, वहीं अरविंद पाल का उक्त मिशन काबिले तारीफ है। इसमें उनके भाई अमरेश पाल सहित अतुल पाल, विवेकानंद शुक्ल एवं उनकी टीम का विशेष योगदान है।

error: Content is protected !!