बाइक और साइकिल सवार के आमने-सामने हुए भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कलवारी बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर स्थित चकदहा ग्राम के निकट मोटरसाइकिल और साइकिल की भिड़ंत में सायकिल और मोटरसाइकिल दोनों अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी पर गिर गए जिससे मोटरसाइकिल को काफी चोटे आई और उसका हेलमेट भी टूट गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम थाना पुरानी बस्ती के मरवटिया ग्राम निवासी किशन कुमार 22 पुत्र रामनरेश गायघाट से कलवारी होते हुए बस्ती जा रहा था।वह अभी चकदहा गांव के पास पहुंचा था कि कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा ग्राम निवासी जियालाल पुत्र गणेशी अचानक साइकिल लेकर सड़क पर आ गए, जिससे दोनों लोगों का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क की पटरी पर गिर गए, जिसमें मोटरसाइकिल सवार का हेलमेट टूट गया और वह चोटिल हो गया।

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद विश्व हिंदू महासंघ के जिला महासचिव सुमित शुक्ला और अगौना के प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव नें एंबुलेंस की सहायता से चोटिल किशन कुमार को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!