अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कोप ग्राम में विगत सप्ताह भर पूर्व बहला-फुसलाकर भगाई गई युवती और उसके प्रेमी को पुलिस नें पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास उल्लूवेरिया, हावड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कोप ग्राम निवासी मनोज कुमार पुत्र रविंद्र द्वारा अपने ही गांव की बबिता चौधरी पुत्री अवधेश चौधरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घर से भागने के बाद पुत्री बबीता चौधरी द्वारा अपने पिता को दो टूक जवाब दे दिया गया था, जिसके कारण अवसाद में आए पिता अवधेश चौधरी द्वारा घटना के दूसरे दिन घर के शौचालय के अंदर शाम करीब साढ़े सात बजे गमछे द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उक्त मामले में पुलिस द्वारा बबिता चौधरी पुत्री स्व.अवधेश चौधरी निवासी ग्राम कोप, थाना लालगंज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व प्रेमी मनोज कुमार को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में दोषी ठहराते हुए मुकदमा पंजीकृत किया था।
थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार उक्त मामले में सर्विलांस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वांछित अभियुक्त मनोज कुमार और बबिता चौधरी का लोकेशन कोलकाता के निकट उल्लूवेरिया हावड़ा में प्राप्त हुआ। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अरविंद यादव व महिला कांस्टेबल केसरी वर्मा द्वारा दोनों आरोपियों को वहां से गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया है।


