किराए पर रह रहे मंदिर के पुजारी के कमरे का ताला तोड़कर चोरों नें किया चोरी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर स्थित गुलौरी बुजुर्ग के पास एक मंदिर के पुजारी किराए के मकान मे निवास करते हैं विगत पखवाड़े भर पूर्व अपने दादी के निधन पर परिवार सहित पैतृक गांव मोहल्ला नोनहटिया, अयोध्या चले गए थे। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह किराए के मकान गुलौरी बुजुर्ग पर पहुंचे और मेनगेट का ताला खोलकर घर मे घुसे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान कमरे में बिखरा था। चोरी की सूचना पुजारी द्वारा डायल 112 व दुबौलिया पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल मे जुट गई।

उल्लेखनीय है कि नचना ग्राम में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के परिसर मे बने मंदिर के पुजारी गोपाल मिश्र, राम जानकी मार्ग के किनारे गुलौरी बुजुर्ग के पास किराए के कमरे मे रहते हैं। पुजारी के अनुसार चोरों द्वारा पच्चीस हजार रुपये नकद, एक टैबलेट, सोने का टाप्स, मोती का मंगल सूत्र, एक अंगूठी, एक पायजेब व दो जोड़ी बिछिया चोरो नें गायब कर दिया है। उक्त मामले में पुजारी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग किया है। थानाध्यक्ष सुनील गौड़ नें बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!