अधिवक्ता की पत्नी को घायल कर दिनदहाड़े लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा शुक्रवार को दो लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौराहे के समीप 11 सितम्बर को अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी नूतन वर्मा को अकेले पाकर दो लुटेरों रामदेव यादव उर्फ प्रिंस निवासी ग्राम महरीपुर, थाना नगर, बस्ती एवं राजेश निवासी ग्राम करमा, थाना पुरानी बस्ती नें लोहे की सरिया से हमला करके 60 हजार रुपये तथा गहने लूट ले गए थे।घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी , पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा था दोनो लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है उनके कब्जे से नगदी तथा घटना में शामिल लोहे का सरिया बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!