अजीत पार्थ न्यूज
एक तरफ सरकार का फलसफा है कि न्याय गरीब के द्वार, तो वहीं दूसरी तरफ अंग्रेजियत स्टाइल में आला अधिकारी सरकार के मंसूबे को मटियामेट कर रहे हैं। ताजा मामला बरेली जनपद के मीरपुर क्षेत्र का है जहां के एसडीएम उदित पवार द्वारा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए फरियादी युवक को उपजिलाधिकारी के न्यायालय में मुर्गा बना दिया गया और एसडीएम साहब मुर्गा बने युवक के सामने ठाट से बैठे हुए हैं। उक्त घटना का वीडियो वायरल होने पर लोग उक्त कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना कर रहे हैं। अभी तक इस प्रकरण में एसडीएम का कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है।