गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों की दो मोटरसाइकिलें लालगंज पुलिस नें किया जब्त

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भरवलिया ग्राम निवासी सत्येंद्र पाल उर्फ गब्बर पाल एवं पीयूष पाल उर्फ आशुतोष पाल पुत्रगण अमरदेव पाल की बजाज डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 51 वी 2044 एवं हीरो पैशन मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 एएम 8475 को जिलाधिकारी की संस्तुति पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव की टीम नें सोमवार को अपने कब्जे में ले लिया। उल्लेखनीय है कि उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 185 /22 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियोग लालगंज थाने में पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त वर्तमान समय में महादेवा निवासी जितेंद्र सिंह की हत्या के जुर्म में जिला कारागार बस्ती में निरुद्ध हैं।

error: Content is protected !!