छात्र संघ चुनाव
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भगवा झंडा लहराया है। शनिवार को आए नतीजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को प्रचंड जीत हासिल हुई है। उक्त चुनाव में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई को करारी हार का सामना करना पड़ा है। छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तुषार डेढा, सचिव पद पर अपराजिता एवं सहसचिव पद पर सचिन बैंसला विजयी घोषित किए गए हैं। उक्त तीनों पद एबीबीपी के खाते में गए हैं।