पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति के शव को नहर में फेंका

अजीत पार्थ न्यूज

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम आदमी का भला क्या होगा। ताजा मामला बिहार प्रदेश के क्षेत्र फकुली, जनपद मुजफ्फरपुर का है। जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसके शव को पास में ही बह रहे नहर में फेंक दिया।

पत्रकारों द्वारा घटना के संबंध में पूछे जाने पर आला पुलिस अधिकारियों नें बेरुखी से जवाब देते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई थी और दुर्घटना में उसके शव का काफी हिस्सा सड़क पर चिपक गया था। शव के कुछ अंश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बाकी शव को पुलिस जनों द्वारा पास बह रहे नहर में प्रवाहित कर दिया गया। उक्त घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

error: Content is protected !!