घर के सामने खेलते खेलते मासूम हुआ लापता

सुनील कुमार उपाध्याय संवाददाता (महादेवा), बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हरैया ग्राम में रविवार को तीन वर्षीय एक बालक अचानक खेलते समय गायब हो गया। गायब होने की जानकारी होने पर परिजन द्वारा घंटों ढूंढने के बाद जब बालक नहीं मिला तो परिवार वालों नें गायब होने की सूचना स्थानीय थाने को दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी रेवांश चौधरी नवरात्रि के प्रथम दिन दोपहर में अचानक गायब हो गया। परिजन सहित ग्रामीण संपूर्ण गांव सहित आस पास के कुएं और झाड़ियों में तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम नें गायब बच्चे को ढूंढने में मदद किया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे के बारे में कोई भी प्रकार की सूचना नहीं मिल पाई है। बालक के गायब होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!