अजीत पार्थ न्यूज
वर्तमान समय में कुछ ऐसी स्थितियां- परिस्थितियों बन जा रही है कि गुरु और शिष्य के रिश्ते तार-तार होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बहराइच जनपद के पयागपुर स्थित जिला शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उपनिदेशक एवं डायट प्राचार्य उदयराज यादव द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं के साथ फिल्मी गीत- नइयो नइयो…. पर अश्लील ठुमके लगाते हुए नजर आए। डायट प्राचार्य द्वारा किए गए उक्त फूहड़ कृत्य की हर जगह निंदा हो रही है। लोगों का कहना है कि जो गुरु के सर्वश्रेष्ठ पद पर बैठे हुए हैं और उनके द्वारा गुरु बनाने के लिए छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है। उनके द्वारा युवती छात्राओं के साथ अश्लील नृत्य करना गुरु की गरिमा के खिलाफ है।