हनुमानगढ़ी अयोध्या से संबंधित थालेश्वरनाथ मंदिर के महंत का हुआ निधन

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के पौराणिक शिव मंदिर थालेश्वरनाथ धाम के महंत रामशंकर दास का बिहार प्रदेश के पश्चिमी चंपारण जनपद स्थित रामनगर ठाकुरद्वारा मंदिर पर निधन हो गया। उनकी उम्र 90 वर्ष की थी। निधन के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को पश्चिमी चंपारण से हनुमानगढ़ी अयोध्या लाया गया, जहां पर सगरिया पट्टी के साधु शाही रीति रिवाज के अन्तर्गत प्रमुख शिष्य एवं उत्तराधिकारी पुजारी रामदास द्वारा उनके पार्थिव शरीर को पूर्णतः विधि विधान के साथ सरयू नदी में जल समाधि दी गई। महंत रामशंकर दास का जन्म संतकबीर नगर जनपद के इमिलडीहा ग्राम में हुआ था, वह बचपन में अध्ययन हेतु अयोध्या गए थे और बाबा मालदास उर्फ बंगाली बाबा के शिष्य बनकर साधू बन गए।

रामशंकर दास के उत्तराधिकारी पुजारी रामदास के अनुसार महंत जी का ब्रह्मभोज एवं विशाल भंडारा आगामी 15 नवंबर दिन बुधवार को हनुमानगढ़ी अयोध्या परिसर में आयोजित किया गया है। जिसमें अयोध्या के प्रमुख संतो सहित उनके तमाम शिष्य मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!